तू क्या जाने तेरा क्या जाता है
गया जो जहाँ से एक बार फिर वापिस नहीं आता है
क्या फायदा ऐसी मुरीदगी का
मुसीबत के वक़्त कोई काम नहीं आता है
मैं भी हूँ एक आसमान का मोहताज़
मुझे भी गर्दन उठाना आता है
तुम भी चलो सब चले गए अब तो
आखिर तेरा मेरा नाता क्या है?
कही जाग न जाऊं नींद से मैं
उम्मीदों के सपने चकनाचूर करता क्या है
चलो खून के प्यासों को दो बूँद पिला दें
शरीर के इस चीथड़े में अब बचा क्या है
Her Master Key - Reflections
7 years ago
No comments:
Post a Comment